वक़्त छूटा हाथ से तो यादें रह गई बाकी
ठुकरा दूँ कैसे मैं अपने कल को
जीवन अभी जीना है बाकी
रेत मेरे हाथ से ऐसा छूटा जैसे मेरा पिछला कल
अब आगे बढ़ने के लिए आज को पकड़ना है बाकी
बुना था यादों से अनेकों सौगातों को जिसे देना रह गया था बाक़ी
दर्द अपने निशान छोड़ गया हथेली पर
जिसे मिटाना रह गया बाकी
संतुलन में बैठा सोच रहा था -
कि काश, अगर सब कुछ संतुलन में होता
ज़िंदगी में एक निशां और था -
जो असंतुलन में आना रह गया बाकी
राकेश
ठुकरा दूँ कैसे मैं अपने कल को
जीवन अभी जीना है बाकी
रेत मेरे हाथ से ऐसा छूटा जैसे मेरा पिछला कल
अब आगे बढ़ने के लिए आज को पकड़ना है बाकी
बुना था यादों से अनेकों सौगातों को जिसे देना रह गया था बाक़ी
दर्द अपने निशान छोड़ गया हथेली पर
जिसे मिटाना रह गया बाकी
संतुलन में बैठा सोच रहा था -
कि काश, अगर सब कुछ संतुलन में होता
ज़िंदगी में एक निशां और था -
जो असंतुलन में आना रह गया बाकी
राकेश
No comments:
Post a Comment